Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में दिव्यांग का दर्द: कटान शुदा रास्ता नहीं खोल रहे तहसीलदार!

रास्ते का विवाद, विकलांग बेटे और बीमार मां ने लगाया राजनितिक दबाब का आरोप

झुंझुनूं के दुर्जनपुरा में दिव्यांग और बीमार मां का दर्द

झुंझुनूं, जिले के दुर्जनपुरा गांव में 50 साल पुराने रास्ते का विवाद एक 45 वर्षीय दिव्यांग बेटे रमेश कुमार और उसकी 75 वर्षीय हृदय रोगी मां केशर देवी के लिए पीड़ा का कारण बन गया है।
दोनों का घर खसरा नंबर 69 की ढाणी में है, लेकिन अब वहां पहुंचने का रास्ता पूरी तरह कट चुका है।


प्रशासन ने रास्ता घोषित किया “कटान शुदा”

जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई 2025 को झुंझुनूं उपखंड अधिकारी ने आदेश क्रमांक 314 के तहत इस मार्ग को “कटान शुदा” घोषित किया था।
इसके बावजूद, जमीनी स्तर पर रास्ता आज तक नहीं खुल पाया

रमेश कुमार ने बताया कि “चूनाराम, पूर्णाराम और हनुमानाराम के उत्तराधिकारी रास्ता रोक रहे हैं। कई बार बहस और झगड़े की नौबत भी आ चुकी है।”


तहसीलदार पर निष्क्रियता और राजनीतिक दबाव का आरोप

दिव्यांग रमेश ने बताया कि उन्होंने निराश होकर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग को इच्छा मृत्यु की एप्लिकेशन तक दी थी।
कलेक्टर ने तब उन्हें भरोसा दिलाया था कि “तहसीलदार को आदेश दे दिया है, दो दिन में समस्या हल हो जाएगी।”

लेकिन रमेश का कहना है कि आज तक तहसीलदार ने रास्ता खोलने की कार्रवाई नहीं की, और अधिकारियों का कहना है कि “ऊपर से राजनीतिक दबाव” है।


“सिस्टम से टूट चुका हूं” – रमेश कुमार

दिव्यांग रमेश ने कहा कि प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा, “मैं सिस्टम से टूट चुका हूं, मां बीमार है, लेकिन रास्ता बंद होने से कोई नहीं सुन रहा। अधिकारी कहते हैं ऊपर से दबाव है।”