Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में तस्कर गिरफ्तार, सदर थाना और एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सफलता

डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार, 90 किलो बरामद

पुलिस व एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई

झुंझुनूं ज़िले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना सदर और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की संयुक्त कार्रवाई में 90 किलो 750 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

ओम सुमित्रा धर्मकांटा के पास हुई गिरफ्तारी

24 जुलाई की रात पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्वीफ्ट कार RJ 60 CD 2813 की बड़ागांव के पास घेराबंदी की गई। कार रोकने पर चालक फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे ओम सुमित्रा ट्रेडिंग कम्पनी, दोरासर के पास पकड़ लिया।

3 बोरे में भरा था डोडा पोस्त

जब्त की गई कार से तीन बोरों में डोडा पोस्त पाया गया।

  • एक बोर में 21.700 किलोग्राम
  • दूसरा 20.600 किलोग्राम
  • तीसरा 48.450 किलोग्राम

कुल वजन 90.750 किलोग्राम निकला। जब्त पदार्थ की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई गई है।

आरोपी का नाम और पूछताछ

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निटू कुमार (21 वर्ष), निवासी घरडाना खुर्द, थाना सिंघाना के रूप में हुई है। आरोपी के अनुसार, गाड़ी उसके साथी विकास राव ने किराए पर ली थी, और एक अन्य साथी प्रीतम के साथ वे माल ला रहे थे। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

अधिकारी बोले – मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने कहा,

जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मामलों में पुलिस का रुख जीरो टॉलरेंस का है।

आगे की कार्रवाई

आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 NDPS एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी हरजेन्द्र सिंह (पु.नि.) द्वारा जांच जारी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।