मुर्गी फार्म की आड़ में एमडी ड्रग्स निर्माण का हुआ था भंडाफोड़
झुंझुनूं | धनूरी के नांद का बास में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये की अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर की गई।
मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस जांच में सामने आया कि एक मुर्गी फार्म के भीतर बने अवैध कमरे में एमडी ड्रग्स का निर्माण हो रहा था। मौके पर पहुंची टीमों ने बुलडोजर कार्रवाई कर संरचना को ध्वस्त कर दिया।
कई टीमें मौके पर, अधिकारी मौजूद
कार्रवाई के दौरान ग्रामीण डिप्टी हरि सिंह धायल सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद रहीं। सुरक्षा और साक्ष्य संरक्षण के पूरे इंतजाम किए गए।
एएनसी महाराष्ट्र की कार्रवाई से जुड़ी कड़ी
दो दिन पहले महाराष्ट्र एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल सिहाग को सीकर से एक किलो एमडी ड्रग्स की सप्लाई देते समय गिरफ्तार किया था।
उसी की निशानदेही पर झुंझुनूं में फैक्ट्री का खुलासा हुआ।
100 करोड़ की सामग्री जब्त
पुलिस ने फैक्ट्री से ड्रग्स, केमिकल और उपकरण समेत करीब 100 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की है। यह तस्करी नेटवर्क के बड़े पैमाने पर संचालन की ओर इशारा करता है।
मुख्य सूत्रधार फरार
मामले में फैक्ट्री का प्रमुख सूत्रधार नेतड़वास (सीकर) निवासी बिज्जू उर्फ जग्गा बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
एसपी करेंगे विस्तृत खुलासा
पुलिस अधीक्षक थोड़ी देर में पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा करेंगे। आगे की जांच में नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना है।