दो बाइकों को मारी टक्कर, दो महिला कांस्टेबल भी बाल बाल बची
झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर में मंगलवार शाम एक शराबी टैक्सी चालक ने कुछ समय के लिए सड़क पर हड़कंप मचा दिया।
घटना जीबी मोदी स्कूल से आगे मुथूट फिनकॉर्प ऑफिस के सामने हुई, जहां टैक्सी चालक ने सड़क किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।
दुकानदारों ने बताया हादसे का मंजर
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जीबी स्कूल की दिशा से तेज रफ्तार में आती टैक्सी अचानक लहराने लगी और सड़क किनारे खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि टैक्सी चालक खुद उछलकर दुकानों के आगे बने चबूतरे पर गिर पड़ा।
युवक ने कूदकर बचाई जान
घटना के दौरान एक मोटरसाइकिल पर बैठा युवक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा और बड़ा हो सकता था अगर आसपास भीड़ होती।
पुलिस भी बाल-बाल बची
संयोगवश, टैक्सी के आगे कालिका पेट्रोलिंग टीम की दो महिला कांस्टेबल चल रही थीं।
उन्होंने बताया कि वे भी बाल-बाल इस हादसे से बचीं।
उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची ।
सड़क पर जाम, बाद में बहाल हुई यातायात व्यवस्था
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
कोतवाली पुलिस ने टैक्सी के नीचे फंसी मोटरसाइकिलों को हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शराबी टैक्सी चालक अपने साथ ले गई । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू