झुंझुनूं। जब देश आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, उसी समय झुंझुनूं में डंपर यूनियन ने चक्का जाम की चेतावनी देकर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
डंपर यूनियन का ऐलान
डंपर यूनियन ने घोषणा की है कि वे गुरुवार को झुंझुनूं में पूर्ण चक्का जाम करेंगे। यूनियन का कहना है कि उन्हें ई-रवन्ना जांच के तहत हुई सख्त कार्रवाई से भारी नुकसान हुआ है।
अब तक 223 करोड़ रुपये के चालान जारी किए जा चुके हैं और 229 वाहनों की RC निलंबित कर दी गई है।
पुलिस की दोहरी चुनौती
एक ओर प्रशासन अप्रत्याशित हमलों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल और रणनीतिक तैयारी में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर अब उसे चक्का जाम जैसे आंतरिक दबावों से भी निपटना होगा।
इस स्थिति पर झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा:
यह समय आंदोलन का नहीं, देश के साथ खड़े होने का है। डंपर यूनियन की मांगें सरकार स्तर की हैं। अगर वे नहीं माने, तो पुलिस कानून अनुसार कार्रवाई करेगी।
सामाजिक संदेश और प्रशासन की अपील
एसपी चौधरी ने यूनियन से देशहित को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस समय निजी स्वार्थों को छोड़ना और एकजुट होकर राष्ट्रीय संकट का सामना करना आवश्यक है।