Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू में आज फिर हुई अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई

तहसीलदार के नेतृत्व में आबूसर ग्राम पंचायत में हटाए गए पक्के अतिक्रमण

झुंझुनू, झुंझुनू प्रशासन का पीला पंजा आज फिर हरकत में आया और इस बार बारी झुंझुनू के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र की थी। आबूसर ग्राम पंचायत के अंगासर, दुर्जनपुरा और आबूसर गांव में बड़े स्तर पर चारागाह भूमि पर आज प्रशासन और पुलिस जाब्ते की संयुक्त टीम ने तहसीलदार महेंद्र मूंड के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया।

तहसीलदार महेंद्र मूंड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण के आदेश होने के बावजूद बेदखली की कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त को शिकायत की गई थी। लोकायुक्त के निर्देशानुसार ही चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आबूसर के तीन गांव अंगासर, दुर्जनपुरा और आबूसर में की जा रही है। वहीं तहसीलदार का कहना था कि रिहायशी मकानो को छोड़ा जा रहा है बाकी जो पक्के अतिक्रमण है उनको ध्वस्त किया जा रहा है। वही आबूसर में एक स्थान पर एक व्यक्ति ने पट्टे का हवाला देकर कहा कि आपने डंडे को ध्वस्त कैसे किया मै आपके खिलाफ एफआईआर करवाऊंगाशेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू