नवलगढ़ के कोलसिया में अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस
झुंझुनूं। न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम को कोलसिया गांव में विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान दो महिलाओं और एक युवक ने पुलिस दस्ते से उलझने की कोशिश की, जिसके चलते तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई
28 जुलाई 2025 को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवलगढ़ के आदेश पर ग्राम कोलसिया में रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नौरंगराम बनाम सीताराम प्रकरण के तहत की जा रही थी।
महिलाओं और युवक ने किया विरोध
कार्रवाई के दौरान मधुसूदन (26 वर्ष), बिमला (38 वर्ष) और अनिता (35 वर्ष), सभी निवासी नेहरो की ढाणी, कोलसिया, पुलिस टीम से उलझ पड़े। टीम ने तुरंत तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की निगरानी में कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह की निगरानी में की गई। मौके पर सहायक उप निरीक्षक जाकिर हुसैन मय जाप्ता मौजूद रहे।