Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई, JCB से बोचल्या ने दबोचे अतिक्रमण

नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, 1.7 किमी लम्बी सड़क खुली

यातायात सुधार को लेकर नगर परिषद की सख्त कार्रवाई

झुंझुनूं। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़कों को पूरी चौड़ाई (वॉल-टू-वॉल) में विकसित करने के उद्देश्य से नगर परिषद ने रोड नंबर-2 पर बड़ी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की।


1.7 किलोमीटर क्षेत्र से हटे अतिक्रमण

नगर परिषद की टीम ने जी लाल पंप से जेके मोदी बालिका स्कूल तक लगभग 1.7 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में सड़क किनारे लंबे समय से काबिज अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त किया।


भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले किए गए सर्वे में इस मार्ग पर 80 से अधिक स्थानों को लाल निशान लगाकर चिन्हित किया गया था।


चबूतरे, रैंप, खोखे और कबाड़ हटाए

अभियान के तहत:

  • अशोका होटल और BDK अस्पताल के पास बने अवैध चबूतरे व रैंप तोड़े गए
  • सड़क पर खड़े पुराने वाहनों का कबाड़ जब्त किया गया
  • यातायात में बाधा बन रहे खोखे, भट्टियां और तंदूर हटाए गए

आयुक्त बोले—निष्पक्ष और पूर्व सूचना के साथ हुई कार्रवाई

नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष रही।
उन्होंने कहा:

“मुनादी के जरिए पहले ही सूचना दी गई थी और सभी से स्वामित्व के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।”


शहर के विकास के लिए जरूरी कदम

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाना शहर के विकास और यातायात सुधार के लिए जरूरी है। आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।