झुंझुनूं से पाकिस्तान को खुली चुनौती
झुंझुनूं, 8 मई: पाकिस्तान द्वारा बार-बार उकसावे की कार्रवाई के बीच झुंझुनूं के पूर्व सैनिकों ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने “पहले छेड़ते नहीं, लेकिन फिर छोड़ते नहीं” कहकर पाकिस्तान को दो-टूक चेतावनी दी।
पूर्व सैनिकों का कहना है कि अगर आज भी पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है, तो 6 घंटे में उसकी सेना को ध्वस्त किया जा सकता है।
1971 की लड़ाई के अनुभव साझा किए
पूर्व कैप्टन ने 1971 की भारत-पाक युद्ध की यादें ताज़ा करते हुए कहा,
“हमने दुश्मन की कमर तोड़ दी थी। पाकिस्तान की आधी सेना ने हमारे सामने आत्मसमर्पण किया था।”
सिंदूर से डर गया पाकिस्तान
एक पूर्व सैनिक ने व्यंग्य करते हुए कहा,
“आज तो पाकिस्तान को किसी मिसाइल से नहीं, बल्कि सिंदूर से डर लगने लगा है। उसकी सोच और नीति दोनों खोखली हो चुकी हैं।”
पूर्व सैनिकों ने खोली पाकिस्तान की पोल
पूर्व फौजियों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सीमा पर तनाव फैलाता है। लेकिन भारतीय सेना हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वीडियो इंटरव्यू में क्या कहा ?
Shekhawati Live संवाददाता नीरज सैनी के साथ खास बातचीत में पूर्व सैनिकों ने कई अहम बातें साझा कीं—
- भारत की रणनीतिक ताकत
- सीमा सुरक्षा की तैयारियाँ
- पाकिस्तान के झूठे प्रचार की पोल