Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू पुलिस की कॉपीराइट एक्ट में बड़ी कार्रवाई, कारोबारी गिरफ्तार

चिड़ावा में नकली ARALDITE जब्त, कारोबारी गिरफ्तार

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिला पुलिस ने नकली उत्पादों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना चिड़ावा क्षेत्र में कॉपीराइट एक्ट के तहत नकली ARALDITE के 46 पैकेट जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने यह कार्रवाई 09 मई 2025 को पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ की। नोएडा स्थित समिता लीगल की टीम के पुनित ढिंगरा और अहमद ने चिड़ावा थाना क्षेत्र में नकली सामान बेचने की सूचना दी थी। उनकी सूचना पर मोरबी टाइल्स एंड सैनिटरी, पिलानी चौराहा बाईपास, चिड़ावा की जांच की गई। जांच में नकली ARALDITE के 46 पैकेट बरामद हुए।

इस पर दुकान के प्रोप्राइटर अवनीश शर्मा को गिरफ्तार कर कॉपीराइट एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। उप महानिरीक्षक पुलिस, शरद चौधरी (IPS) ने बताया: पुलिस का लक्ष्य है कि नकली उत्पादों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आमजन को असली और सुरक्षित सामान मिल सके। पुलिस ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू