Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में फर्जी सेना अफसर बन शादी करने वाला गिरफ्तार

सरकारी नौकरी का झांसा देकर शादी और दहेज प्रताड़ना का गंभीर मामला

झुंझुनूं | जिले के पुलिस थाना पचेरी कलां ने एक गंभीर और चौंकाने वाले मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सरकारी नौकरी में होने का झूठा दावा कर शादी करने और दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे आरोपी मनीष सिंह को पुलिस ने मेड़ता सिटी से गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी बनवारीलाल (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।

सेना में कमांडो होने का झूठा दावा

परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी मनीष सिंह ने स्वयं को सेना में ब्लैक बेरेट्स कमांडो, तीन स्टार कैप्टन बताते हुए ₹2.50 लाख मासिक वेतन का दावा किया।
इसी झूठे भरोसे में आकर परिवादिया के पिता ने विवाह तय कर दिया।

शादी से पहले ही 21 लाख और SUV की मांग

शादी से महज 10 दिन पहले आरोपी पक्ष ने

  • ₹21 लाख नकद
  • SUV कार
  • एसी, सोना-चांदी के आभूषण, फर्नीचर व अन्य सामान
    की मांग रखी। सामाजिक प्रतिष्ठा के दबाव में परिवादिया के पिता को भारी खर्च करना पड़ा।

शादी के बाद दहेज प्रताड़ना

रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद परिवादिया को पता चला कि उसका पति सेना में कार्यरत ही नहीं है। इसके बाद उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और क्रूर व्यवहार किया गया।

जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए और आरोपी की तलाश शुरू की।
सूचना मिलने पर मेड़ता सिटी से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: मनीष सिंह
  • पिता का नाम: दिलीप सिंह
  • उम्र: 25 वर्ष
  • निवासी: सुजातनगर, थाना सरूण्ड, जयपुर ग्रामीण
  • हाल निवास: तिवरी, थाना मथानिया, जोधपुर