Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: पुलिस ने ₹3 लाख की फर्जी लूट का किया खुलासा,शिकारी हुआ खुद शिकार

कलेक्शन एजेंट खुद ही निकला वारदात का मास्टरमाइंड

झुंझुनूं, सूरजगढ़ थाना पुलिस ने ₹3 लाख से अधिक की फर्जी लूट का खुलासा करते हुए एक चौंकाने वाला मामला सुलझाया है, जिसमें खुद परिवादी ही अपराधी निकला
संदीप कुमार, जो कि हिंदुजा फाइनेंस लिमिटेड की चिड़ावा शाखा में कलेक्शन एजेंट है, ने झूठी कहानी गढ़कर लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।


क्या था मामला

16 जून को संदीप कुमार निवासी डिंगली, हमीरवास (जिला चूरू) ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि –

  • वह फाइनेंस कंपनी से ₹36,270 की कलेक्शन राशि लेकर पिलानी स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में जमा कराने जा रहा था
  • इसी दौरान गांव जीणी के पास बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार ने ओवरटेक कर उसे रोका।
  • कार से दो युवक निकले, जिनमें से एक ने गन तानकर ₹3 लाख से अधिक की नकदी लूट ली

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई

संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए थाना अधिकारी हेमराज के नेतृत्व में पुलिस ने

  • सीसीटीवी फुटेज खंगाले,
  • घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए,
  • संदीप से सख्ती से पूछताछ की।

आखिरकार आरोपी टूट गया और कबूल कर लिया कि उसने ही पूरी लूट की साजिश रची थी।


वीडियो गेम की लत बनी अपराध की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि –

  • संदीप कुमार को ऑनलाइन वीडियो गेम की लत थी।
  • गेमिंग में भारी आर्थिक नुकसान होने के बाद उसने पैसे जुटाने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई।
  • खुद ही घटना की स्क्रिप्ट तैयार की और गुनाह को लूट का रूप दे दिया।

पुलिस कार्रवाई और रिमांड पर भेजा गया आरोपी

सूरजगढ़ पुलिस और एजीटीएफ की संयुक्त टीम ने –

  • संदीप को गिरफ्तार किया,
  • लूट की रकम व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया गया
  • आरोपी से पूछताछ जारी है और गबन के अन्य संभावित मामलों की भी जांच की जा रही है।

यह मामला बताता है कि अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस की पैनी नजर से बचना मुश्किल है।

ऐसी ही ताजा, सटीक और विश्लेषणात्मक खबरों के लिए जुड़े रहिए Shekhawati Live के साथ।