Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनूं में 14 लाख की फर्जी लूट का खुलासा, खुद परिवादी निकला मुख्य आरोपी

रुपयों के लालच में रची गई थी लूट की झूठी कहानी

झुंझुनूं, बिसाऊ थाना क्षेत्र में 14 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज करवाने वाले परिवादी वाहिद ही इस फर्जी लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला। झुंझुनूं पुलिस ने इस प्रकरण में बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹12 लाख नकद बरामद कर लिए हैं।


परिवादी ही निकला साजिशकर्ता

6 मई को रामगढ़ सेठान निवासी वाहिद ने बिसाऊ थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह रोडवेज बस से झुंझुनूं से ₹15 लाख लेकर निकला था, जिसमें से ₹1 लाख ई-मित्र पर देकर शेष ₹14 लाख उसने स्कूटी की डिग्गी में रखे थे।

वाहिद ने बताया कि महनसर रोड पर दो बाइक सवार युवक पिस्टल दिखाकर उसके ₹14 लाख, स्कूटी और मोबाइल लूट ले गए।


पुलिस ने शुरू किया वैज्ञानिक अनुसंधान

थाना बिसाऊ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, बीटीएस और कॉल डिटेल के माध्यम से जांच शुरू की। घटनास्थल के पास से वाहिद की स्कूटी और iPhone भी बरामद हो गए, जो खुद पुलिस के संदेह का कारण बने।

मोबाइल कॉल डिटेल के विश्लेषण से दो संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए, जिनकी लोकेशन घटना वाले दिन बिसाऊ में मिली।


जयपुर से पकड़ा गया पहला लुटेरा

हिंगोनिया, जयपुर निवासी अयान पठान को पुलिस ने दस्तयाब किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि:

मेरे गांव के ताहिर पठान ने वाहिद से मिलकर लूट की योजना बनाई। हमें दो लाख रुपये दिए गए। हमने योजना के मुताबिक घटना को अंजाम दिया और 2 लाख आपस में बांट लिए। बाकि 12 लाख पहले से ही वाहिद ने छुपा दिए थे।


12 लाख रुपये हुए बरामद

पुलिस ने वाहिद से 12 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। अयान और वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी ताहिर पठान की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गुजरात और महाराष्ट्र भेजी गई हैं।


आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में मामले की गहन जांच चल रही है। अब तक:

  • दो आरोपी गिरफ्तार
  • ₹12 लाख नकद बरामद
  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बाकी नकद की तलाश जारी