पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए
उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल), कस्बे के घूम चक्कर क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 10 बजे किसान नेता और भाजपा से जुड़े धनाराम सैनी पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के विरोध में सैनी मंगलवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ उदयपुरवाटी पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही और आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए।
समर्थकों का कहना है कि पुलिस को पहले से जानकारी देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी ने कहा कि “पुलिस अपराधियों से मिली हुई है, जबकि इन बदमाशों पर पहले भी हमले के मामले दर्ज हैं।”
पुलिस का पक्ष
थानाधिकारी कस्तूर वर्मा “निशांत” ने बताया कि किसान नेता धनाराम सैनी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने कहा, “जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
दो आरोपी गिरफ्तार
धरने के बीच ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलेश उर्फ बबलेश पुत्र कालूराम (30 वर्ष) और किशोर कुमार सैनी पुत्र श्यामलाल सैनी, दोनों निवासी वार्ड नंबर 11, कुआं निराणवाला, उदयपुरवाटी, के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।