Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं: बैंक लाइन में किसान की जेब से 83 हजार पार

गुढ़ागौड़जी एसबीआई शाखा में जेबकतरे ने किसान को बनाया निशाना

झुंझुनूं | राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में एक किसान को 83 हजार रुपए की नकदी से हाथ धोना पड़ा। यह रकम उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाते में जमा कराने के लिए बैंक लाई थी।

भीड़ का फायदा उठाकर जेब से उड़ाए पैसे

गुढ़ा बावनी निवासी किसान झुंथाराम खेदड़ आज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की गुढ़ा शाखा में पैसे जमा कराने पहुंचे थे। उन्होंने 83 हजार रुपये पेंट की जेब में रखे और लाइन में लग गए।

बैंक में पहले से भीड़ ज्यादा थी। इसी दौरान किसी अज्ञात जेबकतरे ने मौके का फायदा उठाकर किसान की जेब से पूरे ₹83,000 पार कर लिए।


चोरी का अहसास और FIR दर्ज

किसान को तब पता चला जब उन्होंने अपनी जेब टटोली और नकदी गायब पाई। इसके बाद उन्होंने गुढ़ागौड़जी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि:

किसान झुंथाराम की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।


CCTV से होगी चोर की पहचान

ठोलिया ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इलाके के संदिग्धों की सूची तैयार की जा रही है और फुटेज में दिख रहे चेहरों की पहचान की जा रही है।

जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। – थानाधिकारी, गुढ़ागौड़जी


बैंक ग्राहकों के लिए चेतावनी

इस घटना के बाद बैंक जाने वाले लोगों, विशेष रूप से किसानों, को नकदी को सुरक्षित स्थान पर रखने और अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।