Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनूं में महिला टीचर से जुडी सुबह सुबह ही आई खबर से हर कोई रह गया हतप्रभ

अजाड़ी में कार्यरत थीं मृतका अर्चना जांगिड़

झुंझुनूं, शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के पास आज मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें सेकंड ग्रेड टीचर अर्चना जांगिड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

मृतका की पहचान वार्ड 30 निवासी अर्चना जांगिड़ पत्नी संदीप जांगिड़ के रूप में हुई है। वह अजाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में टीचर थीं और उनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगानगर-जयपुर ट्रेन जैसे ही गुढ़ा फाटक के पास पहुंची, फाटक बंद था और वहां एक रोडवेज बस खड़ी थी।

उसी बस से अर्चना नीचे उतरीं और सीधा रेलवे ट्रैक पार करने लगीं। इसी दौरान उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई यूसुफ़ खान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी तक आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी गहरे सदमे में हैं। अजाड़ी स्कूल स्टाफ के अनुसार, अर्चना जांगिड़ एक मिलनसार, ईमानदार और जिम्मेदार शिक्षिका थीं। उनकी अचानक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या कार्यस्थल संबंधी वजहों की भी जांच कर रही है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट