Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में फ़िल्मी सीन जैसा सड़क हादसा, मचा बवाल

सड़क पर अचानक बोलेरो पिकअप के पाइप कार के अंदर जा घुसे, मचा हड़कंप

हादसा जैसे फिल्मों का सीन

झुंझुनूं शहर। मंगलवार दोपहर शहर के रोड नंबर 3 पर उस वक्त हड़कंप मच गया,
जब चलती बोलेरो पिकअप के ऊपर रखे पाइप आगे चल रही काले रंग की कार के
पीछे के शीशे को तोड़ते हुए अंदर जा घुसे।

यह हादसा बिल्कुल फ़िल्मी सीन जैसा लग रहा था।
घटना के बाद जयपुर-पिलानी मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।


ड्राइवर ने बताया हादसे का कारण

आगे चल रही कार के चालक ने बताया —

“मैं अपने घर की ओर जा रहा था। पीछे से आ रही पिकअप में ऊपर पाइप रखे थे,
जो सही से बंधे नहीं थे। अचानक ब्रेक लगने से पाइप मेरी गाड़ी में घुस गए।”

गनीमत रही कि कार की पिछली सीट खाली थी,
अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे

घटना के बाद पिकअप चालक मौके से भाग गया,
लेकिन कुछ देर बाद यातायात पुलिस, कोतवाली पुलिस और
त्योहारों को लेकर गश्त पर तैनात सेना के जवान मौके पर पहुंच गए।

काफी मशक्कत के बाद पाइपों को गाड़ी से निकाला गया
और यातायात को फिर से सुचारू किया गया।


पुलिस कार्रवाई

यातायात प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया —

“दोनों गाड़ियों को कोतवाली थाने भेजा गया है।
पूछताछ की जा रही है, अग्रिम कार्रवाई जारी है।”

घटना के दौरान थोड़ी देर के लिए
बवाल जैसी स्थिति भी उत्पन्न हुई,
जब लोगों को लगा कि चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा है।


प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

श्रीमाधोपुर से आए व्यापारी, जो मौके पर मौजूद थे,
उन्होंने बताया —

“पिकअप में रखे एल्युमिनियम पाइप भारी थे,
और केवल एक रस्सी से बांधे गए थे।
ब्रेक लगने पर वही पाइप आगे वाली गाड़ी में घुस गए।”


यातायात व्यवस्था बहाल

यातायात प्रभारी हरफूल सिंह मीणा की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर
दोनों वाहनों को हटवाया और सड़क को क्लियर करवाया।
अब सड़क यातायात सामान्य हो चुका है।