Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में पांच गिरफ्तार, कलयुगी बेटे ने फैलाया खौफ

नवलगढ़ पुलिस ने अशांति फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में आमजन में दहशत और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाके में राहत की सांस दिलाई।

कलयुगी बेटा निकला कुख्यात

गिरफ्तार आरोपियों में वीरेंद्र उर्फ धर्मपाल शामिल है, जिसने पहले भी हत्या के मामले में 7 साल जेल काटी है। इस युवक पर अपने ही मां-बाप को परेशान करने और मारपीट करने तक के आरोप लग चुके हैं।

पुलिस कार्रवाई का ब्यौरा

पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
नवलगढ़ वृताधिकारी राजवीर सिंह (RPS) की सुपरविजन में थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पांचों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई –

  • वीरेंद्र कुमार उर्फ धर्मपाल (31) निवासी गुसाईयों की ढाणी, कारी
  • कमालुद्दीन (62) निवासी वार्ड 36, नवलगढ़
  • उमरदीन (60) निवासी वार्ड 25, चूरू
  • सत्यकुमार (31) निवासी मैणास, नवलगढ़
  • चंद्रप्रकाश (29) निवासी मैणास, नवलगढ़

शांति व्यवस्था हेतु पाबंद

गिरफ्तार सभी आरोपियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया।

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस ने स्पष्ट किया कि आमजन में दहशत फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।