झुंझुनूं में जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाली टीम गिरफ्तार
दुधवा गांव में चमत्कार और प्रलोभन से किया जा रहा था धर्म परिवर्तन प्रयास
झुंझुनूं, मेहाड़ा थाना क्षेत्र।
दुधवा गांव में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करते हुए एक टीम को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना सोमवार, 20 मई को सामने आई, जब ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
धर्म प्रचार के नाम पर चमत्कार और निंदा
परिवादी दाताराम पुत्र जगदीश प्रसाद ने मेहाड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नानडराम के मकान पर बीते कुछ दिनों से ईसाई धर्म प्रचार-प्रसार की गतिविधियां चल रही थीं।
20-30 लोगों की भीड़ और संदिग्ध हरकतों से ग्रामीणों को शक हुआ। पूछताछ के दौरान मामला बिगड़ गया और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस को भी टीम द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।
जांच में पता चला कि टीम चमत्कार और पैसों के लालच का उपयोग कर भोले-भाले ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रही थी।
बीमारियों को ठीक करने और मरे को जीवित करने जैसे झूठे दावे किए जा रहे थे। साथ ही सनातन धर्म के देवी-देवताओं की निंदा भी की जा रही थी।
5 लोग गिरफ्तार, जांच जारी
मेहाड़ा थाना पुलिस ने टिंकू पुत्र राकेश ईसाई, नितेश पुत्र विजय ईसाई, विजय पुत्र मुन्ना ईसाई, गौरव पुत्र महेन्द्र ईसाई और रोशन पुत्र राम सिंह किर को मौके से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।