Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – पाकिस्तान में भूखमरी का हवाला देकर झुंझुनू के युवक से मांगी 50 लाख की फिरौती

आईएसआई और गोल्डी बराड़ का नाम लेकर चिड़ावा के कुलदीप को लगातार मिल रही विदेशी धमकियां

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले कुलदीप चौहान को लगातार विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल्स आ रही हैं, जिनमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है।

कुलदीप, जो एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम करते हैं, का परिवार इस घटना से काफी डरा हुआ है। उनके पिता भंवर सिंह चौहान मिठाई की दुकान पर काम करते हैं।

परिवार का कहना है कि रविवार शाम से ही विदेशी नंबरों से लगभग 40 कॉल्स आ चुकी हैं। कॉल्स के दौरान दाउद इब्राहिम और गोल्डी बराड़ के नाम पर फिरौती की मांग की जा रही है।

कॉल करने वालों ने दावा किया कि पाकिस्तान में भूखमरी के हालात हैं और उन्हें सहायता के लिए पैसों की जरूरत है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने चिड़ावा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

डीएसपी ने खुद उठाया कॉल
रविवार रात को परिवार ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। उस समय डीएसपी विकास धींधवाल थाने में मौजूद थे। उसी दौरान एक और व्हाट्सएप कॉल आया, जिसे डीएसपी ने खुद रिसीव किया और कॉल करने वाले से बात की।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से कॉल्स की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि कॉल्स विदेशी नंबरों से किए जा रहे हैं, लेकिन इनका नेटवर्क कहां से संचालित हो रहा है, इसका पता लगाया जा रहा है।

धमकी भरे कॉल्स के कारण कुलदीप और उनका परिवार भय और तनाव में हैं।