Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू में दोस्ती बनी दुश्मनी, जान छिड़कने वाले दोस्त ने ले ली जान

मां के सामने की वारदात, आरोपी बोला- “बदला ले लिया”

दोस्ती बनी दुश्मनी, कुल्हाड़ी ने ले ली जान

झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के भगीना गांव में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार रात को 30 वर्षीय दलीप स्वामी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसी गांव के आशीष शर्मा पर है, जो कभी दलीप का घनिष्ठ मित्र हुआ करता था।

मां के सामने की वारदात, आरोपी बोला- “बदला ले लिया”

दलीप की मां सुगनी देवी ने बताया कि वह पास में चारपाई पर सो रही थीं, जब आशीष ने घर में घुसकर दलीप के सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। चीखने-चिल्लाने के बावजूद आशीष नहीं रुका। हत्या के बाद आरोपी ने कहा, “अब बदला ले लिया, जो करना हो कर लो” और वहां से फरार हो गया।

पुराने विवाद ने ली हिंसक रूप

दलीप के भाई सुनिल स्वामी ने बताया कि दलीप को नींद में चलने की बीमारी थी और चार साल पहले एक रात दलीप नींद में चलकर आशीष के घर चला गया था और आशीष की मां की चारपाई पर जाकर सो गया था। इस घटना को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसे समाज ने सुलझा दिया था। इसके बाद दोनों फिर साथ दिखने लगे, लेकिन रंजिश दिल में जिंदा रही

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को सूचना मिलते ही पिलानी थाना अधिकारी रणजीत सेवदा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी की तलाश जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।