वेतन कटौती, ड्रेस और स्थायी भर्ती की मांग को लेकर चालकों ने गाड़ियां की ऑफ रोड
झुंझुनूं,जिले में FRV-112 और 1090 सेवा के वाहन चालकों ने वेतन विसंगतियों और सेवा शर्तों की अनदेखी के विरोध में सेवाएं ठप कर दी हैं। मंगलवार को सभी गाड़ियों को ऑफ रोड कर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया।
अनियमित वेतन और कटौती से नाराजगी
प्रदर्शन कर रहे चालकों ने बताया कि GVK-FMRI (ग्रीन हेल्थ सर्विस) के अंतर्गत काम कर रहे वे चालकों को वेतन समय पर नहीं मिल रहा और कटौती भी की जा रही है।
चालक हेमंत ने कहा, “हम दिन-रात पुलिस के साथ काम करते हैं, लेकिन 25,000 रुपये की जगह 8,000 रुपये मिलते हैं, वह भी कटौती के बाद।“
वादों का पालन नहीं, सुविधाओं का अभाव
एक अन्य चालक संजू ने कहा कि, “दो यूनिफॉर्म देने का वादा किया गया था लेकिन साल भर में एक भी नहीं मिला।” चालकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन राज्य स्तर पर और तेज किया जाएगा।
चालक संघ की चार प्रमुख मांगें
- समय पर पूरा वेतन दिया जाए
- वेतन कटौती बंद की जाए
- सेवा शर्तों का पालन हो, ड्रेस व सुविधा मिले
- स्थाई भर्ती हो और कार्य के घंटे तय किए जाएं
जनसुरक्षा सेवाएं ठप, प्रशासन मौन
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक समाधान नहीं मिलेगा, 112 और 1090 की सभी गाड़ियां ऑफ रोड रहेंगी। जिले के थानों में तैनात सभी वाहन सेवा से हटा लिए गए हैं। यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए हैं।
“हमने कई बार मांग उठाई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला। मजबूरी में सेवाएं रोकनी पड़ीं,”
– एक चालक ने बताया।
राज्यव्यापी ज्ञापन 2 जुलाई को
FRV और 1090 सेवा से जुड़े चालक 2 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपेंगे। राज्यभर में यह आंदोलन शुरू हो चुका है और झुंझुनूं इसका केंद्र बन गया है।