Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जंगली जानवरों और उनकी गतिविधियों वाला वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आता है. वीडियो में दृश्य कुछ यूं दिखाई दे रहा है, जंगल के बीच स्थित एक नदी के किनारे दलदली मिट्टी में हिरण फंसा हुआ है.
मगरमच्छ के इरादों पर फेरा पानी Viral Video
बता दे कि जैसा आप वीडियो में देख पा रहे है एक मगरमच्छ उसे दबोचने के इरादे से उसकी ओर बढ़ रहा है. तमाम कोशिश के बाद भी हिरण निकल नहीं पा रहा है. अंत में वो लाचार होकर वहीं खड़ा हो जाता है. इसी दौरान एक हाथी, जो वहां पहले से मौजूद था, उसने हिरण को विपत्ति में फंसे देख उसे अपनी सूंड़ से उठाकर किनारे ले आया.
बता दे कि इस वीडियो ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया. इस वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ के चंगुल में फंसे हिरण को हाथी ने बड़ी आसानी से बचा लिया. दृश्य दिल को छू लेने वाला है. हिरण को उम्मीद भी नहीं थी कि मगरमच्छ जैसे खतरनाक शिकारी से उसकी जान बच भी सकती है.
वायरल हो रहा है वीडियो Viral Video
जब मगर शिकार को दबोचने की फिराक में था उसी समय हाथी ने मसीहा बनकर हिरण की जान बचा ली. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके लाखों लोगों ने देख लिया है. इसी समय मगरमच्छ ने भी जोरदार छलांग लगाकर हिरण को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक हिरण उसकी पहुंच से दूर जा चुका था. हाथी ने हिरण की जान बचा ली.