Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में कल से गूंजेगा “गणपति बप्पा मोरिया” का शौर

गणेश चतुर्थी को लेकर चल रहा है तैयारी का दौर

गणेश चतुर्थी की धूम झुंझुनूं में

झुंझुनूं में गणेश चतुर्थी महोत्सव कल से शुरू होगा। जिला मुख्यालय स्थित बगड़ रोड गणेश मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। यहाँ भक्तों की भीड़ जुटेगी और मंदिर प्रांगण में मेले का भी आयोजन होगा।

धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम

पार्षद बुधराम सैनी ने जानकारी दी कि 25 अगस्त से मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ चल रहा है।
गणेश चतुर्थी के दिन विशेष अभिषेक श्रंगार और छप्पन भोग सजाया जाएगा।

दोपहर 1:15 बजे ओमनाथ जी महाराज और अमर दास जी महाराज के सानिध्य में गणेश महोत्सव का शुभारंभ होगा।

विशेष आयोजन की श्रृंखला

  • 28 अगस्त: तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा पाठ शुरू
  • 31 अगस्त: मूर्ति विसर्जन यात्रा चंचलनाथ जी के टीले तक
  • 31 अगस्त शाम 6 बजे: विशाल भंडारा

मूर्तिकारों की मेहनत

गणेश महोत्सव को लेकर शेखावाटी क्षेत्र में भी पंडाल सज रहे हैं।
असम से आए कारीगर झुंझुनूं में मिट्टी की गणेश मूर्तियां बना रहे हैं।

मुख्य कारीगर दिलीप मालाकार ने बताया कि उनकी मूर्तियां पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल हैं और विसर्जन के समय पानी में घुल जाती हैं।

भक्तों का उत्साह

लोग अपने घरों में भी छोटी-बड़ी गणेश मूर्तियां स्थापित कर पर्व मनाएंगे।
झुंझुनूं का यह उत्सव धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बनेगा।