Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में गैंगवार! दिनदहाड़े मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर सहित दो ढेर

खिरोड़ में खूनी गैंगवार: गोलू स्वामी और सुनील सुंडा की मौत

झुंझुनूं जिले के गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ गांव में शुक्रवार सुबह गैंगवार हो गई।
इस वारदात में दो हिस्ट्रीशीटर—कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनील सुंडा की मौत हो गई।

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार घटना सुबह करीब 9 बजे की है।


फायरिंग से शुरू हुआ विवाद, गाड़ी से भागने की कोशिश

ग्रामीणों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा कैमरी की ढाणी स्थित अपने मकान पर था।
उसी समय एक स्विफ्ट कार में हिस्ट्रीशीटर गोलू स्वामी अपने साथियों के साथ पहुंचा और आते ही रविंद्र पर फायरिंग कर दी।
रविंद्र झुककर फायरिंग से बच गया।

फायरिंग के बाद गोलू व उसके साथी कार से भागने लगे।


सुनील सुंडा ने रोकी गाड़ी, गोलियों का शिकार हुआ

भागते समय सुनील सुंडा, जो रविंद्र के साथ मौजूद था, ने गोलू की गाड़ी का स्टेयरिंग पकड़कर उसे रोकने की कोशिश की।
इसी दौरान गोलू और उसके साथियों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया।

गोलू की कार मुख्य रास्ते की बजाय कच्चे रास्ते में चली गई और आगे रास्ता न मिलने पर सभी आरोपी गाड़ी छोड़कर पैदल भागने लगे


3 किमी दूर तुर्काणी जोहड़ी में दोबारा भिड़ंत

भागते आरोपियों को रविंद्र कटेवा और उसके साथियों ने तुर्काणी जोहड़ी के पास रोक लिया।
यहां फिर से फायरिंग हुई और मौके पर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की मौत हो गई।

घायल सुनील सुंडा ने बाद में इलाज दौरान दम तोड़ दिया।


रविंद्र कटेवा फरार, दो आरोपी ग्रामीणों ने पकड़े

ग्रामीणों ने दो बदमाश—पिंटू और राजेंद्र हटवास—को भागते समय पकड़ लिया और पिटाई कर दी।
दोनों को सीकर ले जाकर इलाज दिया गया है और पुलिस ने राउंडअप कर लिया है।

मुख्य आरोपी रविंद्र कटेवा फिलहाल फरार है।


पुलिस अधिकारियों ने मौके पर लिया स्थिति का जायज़ा

सूचना पर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, सीआई धर्मेंद्र मीणा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने गोलू स्वामी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि—

  • क्या यह गिरोहों की पुरानी रंजिश का मामला है
  • या किसी ने रविंद्र को खत्म करने की सुपारी दी थी

जांच जारी है।