Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

झुंझुनू में गैंगवार: बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर का किया किडनैप

कैंपर सवार बदमाशों ने स्कार्पियो में तोड़फोड़ की, ठेले को भी मारी टक्कर

आपसी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर का अपहरण, पुलिस ने की नाकाबंदी

झुंझुनूं रविवार रात चूरू बाइपास पर हुई गैंगवार ने शहर में सनसनी फैला दी।
कैंपर सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया का अपहरण कर लिया।

टक्कर के बाद मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार जीत की ढाणी निवासी डेनिस बावरिया शराब ठेके के पास अपनी स्कॉर्पियो में बैठा था।
इसी दौरान बदमाशों ने कैंपर से उसकी स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी
टक्कर लगते ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बदमाश भागते समय सड़क किनारे खड़े एक ठेले को भी टक्कर मारकर फरार हो गए।

पुलिस ने की पूरे जिले में नाकाबंदी

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
एसपी बृजेश उपाध्याय के निर्देशन में पूरे जिले में नाकाबंदी की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात में दीपक मालसरिया गैंग का नाम सामने आया है।

पुरानी रंजिश बनी वजह

पुलिस के अनुसार, डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया के बीच लंबे समय से गैंगवार की रंजिश चली आ रही थी।
डेनिस पर भी एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि, “यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है।
अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली गई है, पीड़ित युवक को दस्तयाब कर लिया गया है और आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।”

शहर में तनाव, लोगों में दहशत

वारदात के बाद शहर में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है।