Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: बाइक सवार बकरी चोर! सड़क से बकरी चोरी, सीसीटीवी में कैद

गरीब चरवाह परिवार की बकरी चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

इस्लामपुर में सड़क से बकरी चोरी की वारदात

झुंझुनू, झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक गरीब परिवार जो पुश्तैनी रूप से भेड़ बकरियों को चराकर ही अपनी आजीविका चलता है। बाइक सवार दो युवक सड़क पर से ही बकरी चुरा कर ले गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि बाइक सवार बकरी चोर बाकायदा सीसीटीवी में भी कैद हो गए, परिवार का आरोप है कि इन्ही बाइक सवार युवको ने चोरी की वतदात को अंजाम दिया है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि इस घटना को सुनने वाले हर व्यक्ति का कलेजा व्यथित हो गया। जी हां, पूरा मामला झुंझुनू जिले के बगड़ थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का है।

घटना 11 अक्टूबर की, रिपोर्ट 14 अक्टूबर को दर्ज

चोरी की वारदात को 11 अक्टूबर को अंजाम दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार की ओर से 14 अक्टूबर को बगड़ थाने में इसकी लिखित में रिपोर्ट भी दी गई है। परिवादी राधेश्याम पुत्र गुरुदयाल मेघवाल निवासी इस्लामपुर ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिताजी और माताजी काफी सालों से भेड़ बकरी चरा कर अपना खर्चा चलाते हैं। साथ में आस पड़ोस वालों की भेड़ और बकरियों को भी खेतों में चराने के लिए ले जाते हैं। 11 अक्टूबर को मेरी मां चुकिया देवी खेतों में सभी की भेड़ और बकरियों को चराने के लिए गई हुई थी तभी करीब शाम 3:00 बजे के लगभग एक बाइक पर दो लोग आए। उन्होंने चिचड़ोली रोड पर चल रही बकरियों को साइड किया तभी एक बकरी आगे निकल गई और वह लोग बकरी चुरा कर वहां से भाग गए।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर

पीड़ित परिवार ने जब आसपास के सीसीटीवी जाकर खंगाले ले तो उसमें बाइक सवार दो युवक कंबल में दबाकर बकरी ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वही इस गरीब परिवार की व्यथा जैसे-जैसे ग्रामीणों को पता चली तो इस चोरी की वारदात के बाद पीड़ित परिवार के प्रति लोगों में सहानुभूति तो जहां देखने को मिली है।

ग्रामीणों की मांग – शीघ्र गिरफ्तारी हो

वही आसपास की भेड़ बकरियों को चलकर अपना जीवन यापन करने वाले परिवार की बकरी चुराने वाले बाइक सवार युवकों को लेकर भी लोगों के मन में आक्रोश देखने को मिल रहा है और पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की मांग की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू