25 हजार का इनामी बदमाश जितु चिराना जयपुर से गिरफ्तार
झुंझुनूं। पुलिस थाना गोठड़ा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो साल से फरार 25,000 रुपये के इनामी बदमाश और JBR गैंग के मुख्य सरगना जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु चिराना को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना गोठड़ा का हिस्ट्रीशीटर है और कुल 15 आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त बताया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई आईजी जयपुर रेंज राघवेन्द्र सुहासा (IPS) के निर्देशन, एसपी झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के सुपरविजन तथा एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) व वृताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह (RPS) के मार्गदर्शन में की गई।
टीम का नेतृत्व थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा और डीएसटी प्रभारी सरदारमल ने किया।
किन अपराधों में था वांछित?
पुलिस के अनुसार आरोपी 5 प्रकरणों में वांछित था। वह अपनी गैंग के साथ मिलकर लूट, डकैती, चोरी, अपहरण और आर्म्स एक्ट से जुड़े अपराधों को अंजाम देता रहा है।
2023 की घटना से जुड़ा मामला
दिनांक 22.12.2023 को दर्ज एक मामले में आरोप है कि 21.12.2023 की शाम चिराना में कार टक्कर के बाद आरोपियों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर वाहन में आग लगा दी और फरार हो गए। इसी प्रकरण के बाद से मुख्य आरोपी जितु चिराना फरार चल रहा था।
इनामी घोषित, फिर जयपुर से गिरफ्तारी
आरोपी की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 28.12.2025 को उसे जयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी का पीसी रिमांड लेकर
- घटना से जुड़ी विस्तृत जांच
- गैंग के अन्य सदस्यों की भूमिका
पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु, पुत्र छोटूसिंह, जाति राजपूत, उम्र 27 वर्ष, निवासी रामरायका की ढाणी/बागोरिया की ढाणी, थाना गोठड़ा, जिला झुंझुनूं।