हिस्ट्रीशीटर जितु चिराना है रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
झुंझुनूं, जिले की गोठड़ा थाना पुलिस ने संगठित अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए
हिस्ट्रीशीटर अपराधी जितेन्द्र उर्फ जितु चिराना गैंग के सक्रिय सदस्य
भरत सिंह को दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS)
तथा वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह (RPS) की सुपरविजन में
थानाधिकारी हेमराज (उनि) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे “संगठित अपराध के विरुद्ध विशेष अभियान” के तहत
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।
कैलाश सिंह (सउनि) की टीम ने
भरत सिंह पुत्र करण सिंह (उम्र 26 वर्ष, निवासी बागोरियां की ढाणी, तन चिराना, थाना गोठड़ा)
को पकड़ा और उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
गैंग से जुड़ा सक्रिय अपराधी
पुलिस के अनुसार, भरत सिंह
हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र उर्फ जितु चिराना की गैंग का सदस्य है,
जो रोहित गोदारा गैंग से भी जुड़ा हुआ है।
यह गिरोह लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों को
संगठित रूप से अंजाम देता है।
आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि भरत सिंह से
अवैध कारतूस की खरीद-फरोख्त को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
जांच के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेजा गया है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि
जिले में किसी भी गैंग या संगठित अपराध को बख्शा नहीं जाएगा।
सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और
सभी थाना क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है।