सरकारी टीचर की मौत, दूसरा गंभीर घायल
चिड़ावा (झुंझुनूं), शनिवार रात चिड़ावा में सड़क हादसे में एक फर्स्ट ग्रेड सरकारी शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा रात करीब 9 बजे सैनी धर्मशाला के पास हुआ, जब वार्ड संख्या 2 निवासी राधेकांत सैनी, पुत्र रामेश्वर लाल सैनी, अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
राधेकांत सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत चिड़ावा के निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने झुंझुनूं के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना से हेड कॉन्स्टेबल मंजू मौके पर पहुंचीं और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में शोक
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।