मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रामगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखा बयान दिया। पत्रकारों से बात करते हुए डोटासरा ने कहा –
मुख्यमंत्री रामगढ़ में तीन बार क्या, 30 बार भी आ जाएं तो क्या है। 40 बार तो मोदी जी और अमित शाह के धोक लगा आए, लेकिन एक रुपया तक लेकर नहीं आए। अब रामगढ़ में आते हैं तो देखना होगा फतेहपुर को क्या देकर जाते हैं, तभी असली सच्चाई सामने आएगी। – डोटासरा
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा के लगातार दौरे होने के बावजूद क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। उनका कहना था कि जनता अब सिर्फ दौरे और भाषण नहीं, बल्कि विकास और काम देखना चाहती है।
रामगढ़ और फतेहपुर की राजनीति में अब मुख्यमंत्री के दौरे और घोषणाओं को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।