बगड़ और खेतड़ी थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयां, 4 आरोपी गिरफ्त में
बगड़: ₹1.25 करोड़ गबन के मामले में फरार सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत इंडाली में करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये के गबन और अनियमित भुगतान मामले में बगड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रहे सरपंच प्रतिनिधि रामोतार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ग्राम विकास अधिकारी पियुष भारद्वाज और सरपंच नानची देवी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि पंचायत में 605 फर्जी संविदा वेन्डर बनाकर सिंगल OTP से भुगतान किया गया, जिससे लगभग 90 लाख रुपये का गबन हुआ।
आरोपी रामोतार लगातार फरार था और पुलिस की दबिश के बाद 24 सितंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। बाद में उसे पुलिस हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
खेतड़ी: अस्पताल में मारपीट करने वाले तीन आरोपी और गिरफ्तार
राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी में 9 अगस्त 2025 को अस्पताल कर्मियों पर हमला करने के मामले में भी पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पहले ही 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम हैं:
- निरंजन वर्मा उर्फ निरज
- रोहित सैन उर्फ गटला
- सन्नी कुमार उर्फ चूसिया
ये सभी खेतड़ी के वार्ड नंबर 12 निवासी हैं।
थानाधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने इनकी गिरफ्तारी की। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस का सख्त संदेश
झुंझुनूं पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई कर स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार हो या अस्पताल में हिंसा, ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे।
एसपी बृजेश उपाध्याय ने कहा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।