Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News -झुंझुनू की पंचायत इंडाली में 1.25 करोड़ घोटाले का आरोपी ग्राम सचिव गिरफ्तार

बगड़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई

बगड़ (झुंझुनूं), ग्राम पंचायत इंडाली में हुए करीब ₹1.25 करोड़ के गबन एवं अनियमित भुगतान के मामले में तत्कालीन ग्राम सचिव पियूष भारद्वाज को बगड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी चन्द्रभान द्वारा किया गया, जबकि सुपरविजन वृताधिकारी हरिसिंह धायल और कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत द्वारा किया गया।


क्या है मामला ?

18 फरवरी 2025 को विकास अधिकारी करणीराम द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम पंचायत इंडाली में सचिव पियूष भारद्वाज द्वारा 605 फर्जी संविदा कर्मचारियों को सिंगल OTP से भुगतान किया गया, जिनमें कुल ₹90.74 लाख की राशि अनधिकृत खातों में स्थानांतरित की गई।

इसके अतिरिक्त, पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 64(5) के अनुसार पंचायत के सभी भुगतान सरपंच और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होने चाहिए थे, जिसे दरकिनार किया गया।


जांच में हुआ खुलासा

बैंक रिकॉर्ड, पंचायत दस्तावेज और जांच कमेटी की रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि आरोपी पियूष भारद्वाज ने अनियमित व गैरकानूनी भुगतान करते हुए कुल करीब ₹1.25 करोड़ का गबन किया है।


आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपी पियूष भारद्वाज (34), निवासी सूर्यविहार कॉलोनी, झुंझुनूं को 26 मई को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है और जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।