गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में जयमाला के बाद दूल्हे ने मांगी महंगी कार
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं), गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के भोड़की गांव में 7 जून को एक विवाह समारोह उस समय संकट में आ गया जब जयमाला के तुरंत बाद दूल्हे ने महंगी कार की मांग कर दी। वधु पक्ष ने मांग को पूरा करने से इनकार किया, जिससे दूल्हा आधी बारात लेकर वापस लौट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाटन निवासी नितेश की शादी भोड़की निवासी श्रवण कुमार टेलर की पुत्री निधि से तय हुई थी। तीन महीने पहले सगाई के समय सभी लेन-देन पूरे किए जा चुके थे। बारात धूमधाम से पहुंची और विवाह की रस्में चल रही थीं। परंतु जयमाला के बाद दूल्हे ने अचानक महंगी कार की मांग रख दी।
वधु पक्ष मध्यमवर्गीय परिवार है और निधि के पिता श्रवण कुमार ने असमर्थता जाहिर कर दी। निधि, जो एक शिक्षिका रह चुकी है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है, इस अप्रत्याशित मांग से हतप्रभ रह गई। परिवार वालों ने बहुत समझाया, लेकिन नितेश और उसके परिवार ने शादी से पीछे हटने का फैसला कर लिया।
रात में ही नितेश आधी बारात लेकर लौट गया, जबकि आधी बारात अभी भी भोड़की गांव में रुकी हुई है। इस घटना से गांव में आक्रोश और दुख का माहौल बन गया है।
लड़की के पिता ने मीडिया को बताया, “हमने सगाई के समय ही सभी देन-देन कर दिए थे। नई कार की मांग ने हमारे परिवार को झकझोर कर रख दिया।”
ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से मांग की कि दहेज मांगने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस प्रकरण ने एक बार फिर दहेज प्रथा की कुरीतियों और इसके दुष्परिणामों को उजागर कर दिया है।