Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News Jhunjhunu- पूर्व मंत्री गुढ़ा ने झुंझुनू कलेक्टर को कहा- भगवान थोड़ी बनगा!

बीडीके अस्पताल में चल रहे धरना स्थल से किया फोन

झुंझुनूं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर अपने तीखे तेवरों से जिला प्रशासन को घेरा है। युवक की मौत को लेकर बीडीके अस्पताल में चल रहे धरने के दौरान उन्होंने झुंझुनूं जिला कलेक्टर को फोन कर कार्रवाई की मांग की।

धरना स्थल से दी चेतावनी

गुढ़ा ने कलेक्टर से फोन पर कहा, “खेतड़ी में आप पधार गए थे तो मामला सलट गया था, अब यहां भी कार्रवाई कीजिए।” उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया का जमाना है, अगर अभी समाधान नहीं हुआ तो मामला और बिगड़ेगा।

अफसरों पर साधा निशाना

उन्होंने प्रशासन पर नींद में सोए होने का आरोप लगाते हुए कहा, “सब कुंभकर्ण की नींद में हैं, मर्डर हो गया और कोई जवाब नहीं दे रहा।” गुढ़ा ने आगे कहा कि बाद में पुलिस नहीं, जवाब कलेक्टर को ही देना होगा।

उन्होंने कहा कि आप आकर चक्कर मार जाते आप भगवान थोड़ी बन गए। दो-तीन महीने बाद में आप भी रिटायर हो जाओगे फिर इधर से ही फुर्र फुर्र करते घुमाओगे। आपसे नहीं आया जाता क्या आप अंग्रेज अधिकारी हो क्या।देखिये और क्या कहा वीडियो में –