गेस्ट हाउस में घुसकर मारपीट और बंधक, घटना सीसीटीवी में कैद
झुंझुनूं, गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के भोड़की गांव स्थित जमवाय माता गेस्ट हाउस में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गांव के छह युवकों और उनके साथियों ने गेस्ट हाउस में घुसकर दो युवकों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया।
घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपियों की तलाश जारी
पीड़ित अनिल मेघवाल (निवासी टोडी) ने बताया कि वह गेस्ट हाउस में ट्रस्टी के बेटे दीपक के साथ बैठा था। तभी 25–30 लोगों की भीड़ वहां आ धमकी और गेस्ट हाउस की चाबी मांगी। जब अनिल ने चाबी देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की।
घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें हमलावरों द्वारा बर्बरता से मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है।
मंदिर में ले जाकर किया बंधक, जातिसूचक गालियां
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने दोनों को मंदिर की ओर ले जाकर एक कमरे में बंधक बना लिया और वहां भी जमकर मारपीट की। इस दौरान उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी गईं।
पुलिस पहुंची मौके पर, मामला SC/ST एक्ट में दर्ज
काफी देर बाद पीड़ित ने दीपक के भाई विशाल को फोन कर पूरी घटना बताई। विशाल गुढ़ागौड़जी थाने की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा और दोनों को छुड़वाया गया।
पुलिस ने छह नामजद और 25–30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह को सौंपी गई है और SC/ST एक्ट सहित IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
प्रशासन सख्त, आरोपियों की तलाश तेज
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और गांव में स्थिति सामान्य है। गेस्ट हाउस पर कब्जे की मंशा बताकर की गई यह वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।