अपहरणकर्ता भी हुए थे हादसे के शिकार
नियति का खेल: अपहरणकर्ता हुए हादसे का शिकार, पीड़ित की भी मौत
झुंझुनूं, — कहते हैं मौत तय है, बस वक्त और जगह तय करनी बाकी रहती है।
ऐसा ही कुछ झुंझुनूं जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के साथ हुआ।
जिसे अपहरण कर मारने निकले बदमाश खुद हादसे में मारे गए, और अब वही डेनिस भी इलाज के दौरान दुनिया छोड़ गया।
जयपुर एसएमएस अस्पताल में तोड़ा दम
मंगलवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की मौत हो गई।
दो दिन पहले उसका कुछ बदमाशों ने अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की थी।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में डेनिस को गंभीर अवस्था में दस्तयाब किया था।
चूरू बाइपास से हुआ था अपहरण
जानकारी के अनुसार, जीत की ढाणी निवासी डेनिस बावरिया रविवार रात करीब 10:30 बजे चूरू बाइपास स्थित शराब ठेके के पास स्कॉर्पियो में बैठा था।
तभी दो कैंपर गाड़ियों में सवार छह बदमाश वहां पहुंचे और उसे घेरकर बुरी तरह पीटने लगे।
इसके बाद उन्होंने डेनिस का अपहरण कर लिया।
रसोड़ा गांव के पास घायल हालत में छोड़ा
गिरफ्तारी के डर से बदमाशों ने रसोड़ा गांव के पास डेनिस को पटक दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कुछ घंटों बाद उसे गंभीर अवस्था में पाया और झुंझुनूं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे डेनिस की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मारपीट में टूटे दोनों पैर
सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने डेनिस के दोनों पैर तोड़ दिए थे, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर थी।
डॉक्टरों ने इलाज जारी रखा लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
भागते बदमाशों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार
पुलिस पीछा करने लगी तो बदमाशों ने तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई।
इस दौरान उनकी गाड़ी अजीतगढ़ गांव के पास ट्रोले से जा टकराई।
हादसे में हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल मुकुंदगढ़ और विनोद मीणा की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट – झुंझुनूं