Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर का जुलूस, सोशल मीडिया पर फैलाई थी दहशत

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई

झुंझुनूं सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाला हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ रंगरसिया का वीडियो वायरल होने के बाद झुंझुनूं पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।

पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ की टीम ने बाजार से आरोपी का जुलूस निकाला। यह कार्रवाई देवेन्द्र सिंह (RPS), कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के निर्देश पर हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह के मार्गदर्शन और थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

कैम्पर गाड़ी घुमाकर दहशत फैलाने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 28 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ रंगरसिया को उसके गांव कसेरू, मुकुन्दगढ़ से गिरफ्तार किया।

पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों पर नकेल कसी जाएगी और जनता में भरोसा कायम रखा जाएगा।