Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में सरकारी टीचर हनीट्रैप का शिकार,महिला आरोपी गिरफ्तार

नवलगढ़ में सरकारी अध्यापक से ऐठे गए लाखों रूपये

नवलगढ़ में बड़ी कार्रवाई

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल करने और लाखों रुपये हड़पने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 10 माह से फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हनीट्रैप का शिकार बना सरकारी अध्यापक

थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि भागोती देवी उर्फ पार्वती (निवासी पलथाना, जिला सीकर) ने उसे शादी का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी महिला ने उसे ब्लैकमेल करके करीब 29.85 लाख रुपये वसूल लिए।

खाते में फ्रीज हुए 15 लाख

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के बैंक खाते से 15 लाख रुपये फ्रीज करवा दिए थे। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

आखिरकार गिरफ्तारी

18 अगस्त 2025 को पुलिस ने भागोती देवी को दबोच लिया। आरोपी महिला की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपती फिर रही थी।

पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार –महिला अपराधियों द्वारा हनीट्रैप जैसी घटनाएं समाज के लिए गंभीर खतरा हैं। हमारी प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना और आरोपियों को सख्त सजा दिलवाना है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू