लव मैरिज से नाराज परिजनों ने आधी रात किया हमला, गांव में दहशत
पिलानी (झुंझुनूं)। जिले के देवरोड़ गांव में सोमवार देर रात ऑनर किडनैपिंग की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया। लव मैरिज से नाराज युवती के भाई और जीजा ने करीब एक दर्जन बदमाशों के साथ मिलकर प्रेमी के घर पर फिल्मी अंदाज में हमला कर दिया।
इंस्टाग्राम से प्यार, आर्य समाज में शादी
जानकारी के अनुसार बेसरड़ा (खेतड़ी) निवासी पूनम और देवरोड़ के अजय गुर्जर पिछले दो वर्षों से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में थे।
पूनम का रिश्ता बचपन में ही कहीं और तय कर दिया गया था। बालिग होने के बाद जब परिजनों ने दूसरे गांव भेजने का दबाव बनाया, तो दोनों ने 29 जुलाई 2025 को जयपुर में आर्य समाज में शादी कर ली।
शादी के बाद से मिल रही थीं धमकियां
शादी के बाद से ही पूनम के भाई अमित और जीजा राजेश की ओर से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। पीड़ित परिवार के अनुसार, दोनों लगातार दबाव और डर का माहौल बना रहे थे।
आधी रात दो गाड़ियों में पहुंचे आरोपी
अजय ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से घर लौटा था।
सोमवार रात करीब 12:30 बजे अमित, राजेश, अंकित और खलील अपने साथियों के साथ दो गाड़ियों में देवरोड़ पहुंचे।
आरोप है कि बदमाशों ने घर के गेट तोड़ दिए, अजय के पिता से मारपीट की और सास-ननद के कमरे का दरवाजा लात मारकर तोड़ दिया।
बहू को घसीटा, CCTV में कैद हुई वारदात
हमलावरों ने पूनम को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की।
घर में लगे CCTV कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई। शोर सुनकर जब पड़ोसी जाग गए, तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
पहले भी हो चुका है हमला
पीड़ित पक्ष ने बताया कि इससे पहले भी जब दंपती झुंझुनूं एसपी कार्यालय में बयान देकर लौट रहे थे, तब आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया था। डर के कारण तब रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई और कुछ समय सीकर में छिपकर रहना पड़ा।
पिलानी थाने पहुंचे पीड़ित
घटना के बाद पीड़ित परिवार पिलानी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
यह मामला एक बार फिर ऑनर क्राइम जैसी गंभीर सामाजिक समस्या को उजागर करता है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
शेखावाटी लाइव के लिए पिलानी से मनीष शर्मा की रिपोर्ट