Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में घुसकर लाठी व सरियो से हमला

घायल मरीज पर किया हमला, पुलिस पर जानबूझकर लापरवाही का आरोप

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उप जिला अस्पताल में देर रात का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब 15-20 युवक लाठी और सरिया लेकर अस्पताल में घुस आए।

घायल मरीज पर जानलेवा हमला

डॉ. सुनील कुमार झाझड़िया ने बताया कि रात करीब 12 बजे गजेन्द्र निवासी खेतड़ी घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसने बाइक से गिरने की बात कही। उपचार के दौरान अचानक युवक हाथ में लाठियां और सरिया लेकर आए और इमरजेंसी रूम में घुसकर घायल मरीज पर हमला कर दिया

स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट का प्रयास

बीच-बचाव करने आए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ भी हमलावरों ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने का प्रयास किया। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

अस्पताल स्टाफ ने आरोप लगाया कि खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों को पकड़ने के बजाय “सुबह देखेंगे” कहकर चली गई। स्टाफ का कहना है कि यह जानबूझकर की गई लापरवाही है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

कर्मचारियों में भय और आंदोलन की चेतावनी

हमले के बाद अस्पताल कर्मचारियों में भय और रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।