Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

JhunJhunu News: होटल-कैफे पर पुलिस की छापेमारी, तीन युवतियों सहित 5 गिरफ्तार

संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस की सख्त कार्रवाई

नवलगढ़ (झुंझुनूं)। जिले में गैरकानूनी गतिविधियों और वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को नवलगढ़ थाना क्षेत्र में होटल, ढाबा, कैफे व धर्मशालाओं पर औचक चैकिंग की गई।

आरपीएस देवेंद्र सिंह राजावत (कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह के सुपरविजन में पुलिस टीमों ने यह कार्यवाही की।


चैकिंग में कहां-कहां हुई कार्रवाई ?

पुलिस ने ब्लैक आउट कैफे, होटल झंकार, नवल प्लाजा, गोरबंद, मारवाड़ी, गोविंदम, रणथंभौर, ज्योति, तीज, नवल होटल और रॉयल होटल मोहब्बतसर सहित दर्जनों होटलों, ढाबों व धर्मशालाओं पर चैकिंग की।


पुलिस ने क्या-क्या जांचा ?

  • होटल रजिस्टरों की जांच की गई।
  • आगंतुकों की पहचान की गई।
  • CCTV और सुरक्षा व्यवस्थाएं चेक की गईं।
  • होटल में ठहरे व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।

गिरफ्तार किए गए गैरसायलान:

  1. लक्ष्मणसिंह (42) – निवासी रॉयल होटल, मोहब्बतसर, नवलगढ़
  2. मोतीराम (40) – निवासी रॉयल होटल, मोहब्बतसर, नवलगढ़
  3. आफिया शेख (29) – निवासी पैकपारा, थाना गोपालनगर, नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल
  4. रानी मंडल (26) – निवासी गंगादासपुर, थाना गोपालनगर, नॉर्थ 24 परगना
  5. अनिशा मंडल (24) – निवासी पैकपारा, थाना गोपालनगर, नॉर्थ 24 परगना

पुलिस का क्या कहना है ?

अधिकारियों के अनुसार, “ऐसी संदिग्ध गतिविधियों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।