सूरजगढ़: होटल में तोड़फोड़ व मंथली वसूली मामले में 2 गिरफ्तार
झुंझुनूं। सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौराड़ी अगुणी में स्थित एक होटल में तोड़फोड़, मारपीट और मंथली मांगने का मामला सामने आया है। घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
पीड़ित सुभाष शर्मा, जो गौरव वाटर पार्क होटल में कर्मचारी हैं, ने रिपोर्ट दी कि
- 3 जुलाई की रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो युवक होटल पर आए।
- उन्होंने धमकी दी कि होटल चलाना है तो 20,000 रुपये मासिक मंथली देनी होगी।
- अगले दिन आरोपी अपने साथियों के साथ होटल पहुंचे, जहां मारपीट, तोड़फोड़ की गई और गल्ले से 48,000 रुपये लूट लिए गए।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई।
- जांच अधिकारी एएसआई ताराचंद ने तत्काल साक्ष्य जुटाए।
- आरोपियों की पहचान भवानी सिंह पुत्र रघुवीर सिंह और सुरेंद्र सिंह उर्फ धोलु पुत्र बिशन सिंह (दोनों निवासी चौराड़ी अगुणी) के रूप में हुई।
- दोनों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।