आईजी की अपने झुंझुनू एसपी काल की यादें हुई ताजा वही क्राइम बैठक के साथ लिया संपर्क सभा में भाग
झुंझुनूं, जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा मंगलवार को झुंझुनूं के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में कार्यक्रम के बाद पुराने कार्यकाल की यादों को ताजा किया और पैदल घूमकर पुलिस लाइन का जायजा लिया।
क्राइम बैठक में भूमाफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश
आईजी लांबा ने अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक कर संगठित अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में गैंग्स, आर्म्स डील, शराब तस्करी के साथ-साथ भूमाफिया पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जवानों से संपर्क सभा
आईजी लांबा ने पुलिस जवानों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए चर्चा की। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके लिए सरकार साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित कर रही है।
शेखावाटी के बेटे, देश के हीरो
बता दें कि आईजी अजयपाल लांबा का जन्म शेखावाटी के सीकर जिले के प्रीतमपुरी गांव में हुआ। वे बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) की डिग्री धारक हैं और राजस्थान कैडर के दबंग पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। लांबा ने आसाराम जैसे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। वे झुंझुनूं, पाली, जयपुर, उदयपुर और अलवर जिलों में एसपी रह चुके हैं।
ग्रामीणों की उम्मीदें
लांबा के दौरे से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। झुंझुनूं वासियों का मानना है कि आईजी की सख्त निगरानी से संगठित अपराधों पर प्रभावी रोक लगेगी।