Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News Churu : पुलिस थाने में बैठे युवकों से अवैध हथियार बरामद

पुलिस थाने में बैठे युवकों से दो देशी कट्टे बरामद

सादुलपुर (चूरू)सुभाष प्रजापत। स्थानीय पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई में थाना परिसर के स्वागत कक्ष में बैठे दो युवकों के पास से दो अवैध देशी कट्टे (पिस्तौल) बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


थाने में बैठे थे, पूछताछ में घबराए

थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि दो युवक पुलिस थाने के स्वागत कक्ष में बैठे थे। जब पुलिसकर्मियों ने उनसे आने का कारण पूछा, तो वे घबरा गए। शक होने पर उनकी तलाशी ली गई और कपड़ों में छिपाए हुए अवैध हथियार बरामद किए गए।


आरोपियों की पहचान

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बताए:

  • सचिन उर्फ नोटी, पुत्र राजकुमार, जाति जांगिड़, उम्र 24 वर्ष, निवासी शेरला, थाना बहल, जिला भिवानी
  • विरेंद्र उर्फ अंकुश, पुत्र रतनलाल, जाति मेघवाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी शेरला, थाना बहल, जिला भिवानी

दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे बरामद हुए।


शराब ठेका फायरिंग में भी थे फरार आरोपी

थानाधिकारी ने बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व सादुलपुर शहर के शराब ठेके पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में तीन आरोपी फरार थे। इस घटना की जांच जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल की निगरानी में की जा रही थी।

जांच अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने जांच कर घटना को ट्रेस किया। इसमें सचिन और विरेंद्र दोनों मुख्य आरोपी पाए गए जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।


आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और शराब ठेका फायरिंग केस में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

शेखावाटी की हर बड़ी खबर सबसे पहले – देखे सिर्फ Shekhawati Live पर! लेकिन इसके लिए आप चैनल को करे सब्सक्राइब और लाइक शेयर कर अपना फीड बैक देना भी न भूले।