झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों की पहचान, हिरासत व निष्कासन हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज 5 मई 2025 को बड़ी कार्रवाई हुई।
RK ईंट भट्ठा से 28 लोग पकड़े गए। थाना पचेरीकलां क्षेत्र के RK ईंट भट्ठा, नावता की ढाणी में जांच के दौरान 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 3 बच्चे सहित 28 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से निवासरत पाए गए।
पूछताछ में सभी ने स्वयं को बांग्लादेशी नागरिक बताया। उनके पास भारत में निवास या प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इससे पहले भी इसी थाना क्षेत्र से 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे। इस प्रकार अब तक कुल 35 नागरिक डिटेन किए जा चुके हैं। इस कार्रवाई में जिला विशेष शाखा (DSB) एवं CID Zone यूनिट झुंझुनूं की संयुक्त टीम शामिल रही। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू