Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में हथियार बरामदगी केस: कट्टा और कारतूस जब्त

सिंघाना पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस किए जब्त

सिंघाना (झुंझुनूं), जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर पुलिस ने दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की हैं। एक युवक से देशी कट्टा व कारतूस जब्त कर गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी कार्रवाई में दो जिंदा कारतूस के साथ एक बालक को निरूद्ध किया गया।


पहली कार्रवाई: देशी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

थाना प्रभारी सीताराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और वृत्ताधिकारी नोपाराम भाकर के निर्देशन में कार्रवाई की गई।

मुखबिर सूचना के आधार पर सिंघाना निवासी करन नायक के घर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान कमरे की टांड पर काली थैली में छिपाकर रखा गया एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी कोई लाइसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं दिखा पाया, जिसके चलते उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • नाम: करन पुत्र सत्यवीर ऊर्फ लाला
  • उम्र: 23 वर्ष
  • जाति: नायक
  • निवासी: सिंघाना
  • पूर्व में एक आपराधिक प्रकरण दर्ज

दूसरी कार्रवाई: दो जिंदा कारतूस के साथ विधी से संघर्षरत बालक निरूद्ध

एक अन्य मामले में, सिंघाना में पहले से दर्ज मुकदमे में फरार बालक की सूचना मिली। टीम ने तत्काल दबिश दी।

पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पकड़ में आ गया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

उसके पास भी कोई लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं मिला, जिस पर उसे आर्म्स एक्ट के तहत निरूद्ध कर लिया गया।


पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने कहा:

जिले में अवैध हथियार रखने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस टीमों को लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।