झुंझुनू में दो युवक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, फायरिंग की थी योजना
एजीटीएफ चिड़ावा व मण्ड्रेला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हथियार और बाइक जब्त
मण्ड्रेला (झुंझुनूं), जिले के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र में एजीटीएफ चिड़ावा व मण्ड्रेला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए युवकों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन कारतूस व एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
सुनिल पूनिया पर फायरिंग की थी योजना
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक गांव ढंढारिया के बीडीसी सदस्य सुनिल पूनिया से रंजिश के चलते उन पर हमला करने की योजना बना रहे थे। दोनों आरोपी मौका पाकर सुनिल पूनिया पर फायरिंग करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तारी का घटनाक्रम
थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि गश्त के दौरान एजीटीएफ प्रभारी हेड कांस्टेबल शशिकांत ने सूचना दी कि दो युवक हथियारों के साथ मोटरसाइकिल से मण्ड्रेला की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस टीम ने मण्ड्रेला-पिलानी रोड पर नाकाबंदी की और निर्माणाधीन होटल के पास दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान चन्दन उर्फ बाज पुत्र वीरसिंह निवासी ठिमाऊ छोटी (थाना हमीरवास, चुरू) व निखिल उर्फ शूटर पुत्र दामोदर निवासी जवाहरपुरा (थाना मण्ड्रेला, झुंझुनूं) के रूप में हुई।
हथियार और बाइक जब्त
तलाशी में चन्दन के पास एक पिस्टल और दो कारतूस, जबकि निखिल के पास एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। इनके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश, एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत व सीओ विकास कुमार धिंधवाल के सुपरविजन में की गई।