पिलानी पुलिस की सतर्कता से हरियाणा के दो युवक चढ़े हत्थे
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले की पिलानी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धीधवाल (RPS) के सुपरविजन में की गई। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी एएसआई होशियार सिंह ने किया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काजी रोड पहाड़ी क्षेत्र, पिलानी में दो संदिग्ध युवक एक मोटरसाइकिल पर खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें दोनों युवकों के पास से दो देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से मिली बिना नंबर की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपी
- अमित उर्फ मीतो सरपंच, पुत्र राकेश, जाति जाट, उम्र 20 वर्ष, निवासी गोकुलपुरा, थाना बहल, जिला भिवानी (हरियाणा)
- हिमांशु उर्फ योगी, पुत्र संदीप, जाति जाट, उम्र 19 वर्ष, निवासी बुढेड़ी, थाना बहल, जिला भिवानी (हरियाणा)
दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी एएसआई होशियार सिंह ने बताया कि झुंझुनूं जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अभियान जारी रहेगा
पुलिस अधीक्षक ने जिले में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध हथियारों की धरपकड़ और तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जाए।
लोकल इम्पैक्ट:
यह कार्रवाई पिलानी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है।