“सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं, बोलेरो व लाठियों की संस्कृति से पहचाना जाएगा” लिखा था इंस्टाग्राम रील पर डायलॉग
सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी की प्रवृत्ति अब कानून के घेरे में आ रही है। इंस्टाग्राम पर बोलेरो गाड़ियों से स्टंट की रील डालने वाले चार युवकों को सूरजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन बोलेरो गाड़ियां एमवी एक्ट में जब्त की गई हैं।
पुलिस की सख्त नजर सोशल मीडिया पर
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर झुंझुनूं पुलिस की सोशल मीडिया टीम चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में एक इंस्टाग्राम रील वायरल हुई जिसमें “सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं, बोलेरो व लाठियों की संस्कृति से पहचाना जाएगा” जैसे डायलॉग के साथ स्टंट दिखाया गया।
गिरफ्तारी व जब्ती विवरण
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया और तीन बोलेरो वाहन जब्त किए गए। जब्त गाड़ियां निम्न हैं:
- आरजे 53 यूए 0744
- आरजे 11 यूए 0766
- आरजे 18 यूए 5850
गिरफ्तार युवक:
- प्रवीण चौहान (22) – फरट, सूरजगढ़
- राजेन्द्र सिंह (30) – वार्ड 19, सूरजगढ़
- अभिजीत (21) – फरट, सूरजगढ़
- यश नागवान (19) – काजड़ा, पिलानी
पुलिस का सख्त संदेश
वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल व एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर गैरकानूनी और समाज में भय फैलाने वाली गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।